Home » कोरबा जिला » मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर हुई मारपीट

मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर हुई मारपीट

                                                (कालाहीरा)

कोरबा : जिले में सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगर निगम से लेने के बाद पिछले कई साल से अटल आवास को किराए पर संचालित किया जा रहा है। आवास में किराए को लेकर मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार अटल आवास की है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से दोनों पक्षों को थाने लेकर गई। थाने में भी दोनों पक्ष जमकर हंगामा मचाने लग गए। वहीं दोनों पक्ष भिड़ गए। दरअसल, शारदा विहार अटल आवास में हजारों की संख्या में BPL कार्डधारियों को नगर निगम ने अटल आवास दिया है, लेकिन इस योजना को लोग पलीता लगा रहे हैं। अटल आवास मिलने के बाद लोग उसे किराया पर दे रखे हैं, जहां 15 साल से 2000 तक किराया वसूलते हैं। इसी बात को लेकर 2 पक्षों में मारपीट हुई है। लक्ष्मण जायसवाल का कहना है कि शारदा विहार अटल आवास में उसका क्वार्टर है, जिसे मनजीत कौर नाम की महिला ने कब्जा कर रखा है। इसकी शिकायत पहले भी मणिपुर चौकी पुलिस से की गई थी, जहां दोनों पक्षों के बीच शिकायत के बाद कार्रवाई भी की गई थी।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने