(कालाहीरा)
महिला थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके मंगेतर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि सगाई के समय मंगेतर ने
दहेज में पांच लाख रुपये ले लिए थे। साथ ही वह युवती के साथ लिव इन में रहने लगा था। बाद में 10 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर उसने रिश्ता तोड़ दिया।
पुलिस थाने में की थी लिखित शिकायत
महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि अवधपुरी में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि वर्ष 2018 में काॅलेज की पढ़ाई करने के दौरान उसका परिचय काॅलोनी में किराए का कमरा लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे आनंद कुमार नाम के युवक से हुआ था। वह मूलत: बिहार का रहने वाला है।