Home » ताजा खबरे » भाजपा नेता ने अपने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप।

भाजपा नेता ने अपने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप।

(कालाहीरा न्यूज)
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच ईवीएम मशीन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। कई लोग तो वोट डालते हुए वीडियो बनाकर शेयर भी कर रहे है। जो गलत है। वहीं एक और ताजा मामला सामने आया है जहां भोपाल में भाजपा जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से अपना वोट डलवाया। बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एमपी की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक भाजपा नेता की हरकत से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे से मतदान केंद्र पर वोट डलावाया और वीडियो भी बनाया, मामले की सख्ती से जांच की जा रही है।भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण संपन्न हुआ। एमपी की 29 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इसमे भोपाल लोकसभा सीट भी शामिल है, यहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चुनाव की गंभीरता और गोपनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है

दरअसल, 7 मई को भोपाल के सभी मतदान केंद्रो पर वोटिंग चल रही थी। सभी जगहों पर सेल्फी पांइट भी बनाए गए थे कि यदि कोई चाहे तो सेल्फी ले सकता है। पर भाजपा के एक नेता ने जो किया वह कोई सोच भी नहीं सकता। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे से डलवाने के आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी ने नहीं लगाए हैं बल्कि विनय ने खुद एक वीडियो बनाया है, जिसमें अपने वह अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाते हुए दिखाई दे रहा है। विनय मेहर ने यह वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लोग निर्वाचन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने