Home » कोरबा जिला » भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर गंभीर

भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर गंभीर

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा। जिले के कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, दो ट्रेलरों में भिड़ंत होने से एक ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं चालक को गंभीर रूप से चोट आई है। मिली जानकरी के अनुसार आज शनिवार की दोपहर लगभग ३ बजे कोरबा की ओर से एक ही कंपनी की दो ट्रेलर तेज रफ्तार से कुसमुंडा की दिशा में आ रही थी, इसी दौरान ग्राम खमरिया और डंफर पुल के ठीक बीच में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर धीरे से आगे बढ़ने लगी, जिसमें तेज रफ्तार दोनों ट्रेलर में से एक ट्रेलर जैसे तैसे उससे आगे निकल गई, पंरतु दूसरी ट्रेलर (CG 10 BP 3826) आगे बढ़ रही ट्रेलर के पीछे ट्राले में जा भिड़ी। चालक ने ब्रेक मारने का प्रयास किया था परंतु रफ्तार इतनी थी कि ब्रेक भी काम नही आया, इस हादसे में एक ओर जहां ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ वहीं चालक को भी गंभीर चोट लगी है।

हादसे की जानकारी होने पर खमरिया मोड के पास स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस के संचालक मौके पर पहुंचे, घायल चालक को केबिन से बाहर निकाल कर डायल ११२ को कॉल किया गया, जिसके बाद दर्द से कराह रहे चालक को अस्पताल ले जाया गया। निश्चित रूप से यह घटना चालक की बड़ी लापरवाही की वजह से हुई है, रास्ता थोड़ा खाली होने पर अत्यधिक रफ्तार से ना सिर्फ आधे करोड़ की ट्रेलर को नुकसान हुआ बल्कि अमूल्य मानव जीवन पर भी संकट छा गया है। आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग के साथ साथ अन्य जिस क्षेत्रों में सड़क की स्थिति अच्छी है वहां ट्रेलर चालकों की रफ्तार बेहद अधिक रहती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आज तड़के सुबह इसी तरह के हादसे में एक कोयला लोड ट्रेलर सर्वमंगला रेल्वे फाटक पार कर नहर में जा गिरी, गनीमत ये रही की चालक सुरक्षित बच गया, परंतु ट्रेलर में लड़े लाखों रुपए के कोयले की जल समाधि हो गई।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने