(कालाहीरा न्यूज)
भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने हाल ही में एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. दरअसल, एजेंसी ने ब्राउजर में एक ऐसी कमजोरी को डिटेक्ट किया है, जिसकी मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं, साथ ही बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं. हैकर्स आपके डिवाइस का रिमोट एक्सेस तक हासिल कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
इंटरनेट की दुनिया में अलग-अलग खतरे और वायरस मौजूद हैं. यह लोगों को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं. भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने हाल ही में एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया, जिसमें कुछ वल्नेरेबिलिटी को डिटेक्ट किया.
दरअसल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम (CERT-in) ने भारत में Firefox browser को लेकर चेतावनी जारी की. भारतीय साइबर सिक्योरिटी टीम ने ढेरों प्रकार की वल्नेरेबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जिसका हैकर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इन वल्नेरेबिलिटी की मदद से हैकर्स आपके डिवाइस में सेंधमारी कर सकते हैं और डेटा तक की चोरी कर सकते हैं.
Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी
CERT-in ने बताया कि Mozilla प्रोडक्ट में ढेरों वल्नेरेबिलिटी की रिपोर्ट सामने आई. यह वल्नेरेबिलिटी एक तरह की कमजोरियां होती हैं, जिनकी मदद से हैकर्स आपके हैंडसेट का एक्सेस ले सकते हैं और डेटा चोरी कर सकते हैं. साथ ही मोबाइल फोन या कंप्यूटर/लैपटॉप का एक्सेस भी ले सकते हैं. दरअसल, मोजिला फायरफॉक्स का इस्तेमाल लैपटॉप, कंप्यूटर और स्मार्टफोन आदि में किया जाता है.