Home » कोरबा जिला » अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान मिट्टी धसकने से दबकर तीन की मौत

अवैध रूप से कोयला खनन के दौरान मिट्टी धसकने से दबकर तीन की मौत

(कालाहीरा न्यूज)
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस और एसईसीएल की टीम द्वारा मिट्टी में दबे ग्रामीणों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मिट्टी की चपेट में आकर पांच ग्रामीण फंस गये।
एसईसीएल की खदान में मिट्टी धसकने का ये मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।
ग्रामीण माइंस के बंद पड़े हिस्से में कोयला चोरी करने के लिए घुसे हुए थे।
कोरबा। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में अवैध तरीके से कोयला खनन करने के दौरान मिट्टी धसक गयी। मिट्टी में पांच ग्रामीण दब गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद किसी तरह दो ग्रामीण अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए, वहीं मिट्टी की ढेर में दबने से तीन ग्रामीणों की मिट्टी में दबकर मौत हो जाने की खबर से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने