Home » कोरबा जिला » सोनू रेस्टोरेंट का शुभारंभ आज,नगरवासियों को बड़े शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं।

सोनू रेस्टोरेंट का शुभारंभ आज,नगरवासियों को बड़े शहरों की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं।

दीपका। दीपका के हृदय स्थल बजरंग चौक के पास सोनू रेस्टोरेंट आज अपनी नई शाखा न्यू सोनू रेस्टोरेंट एवं होटल का भव्य शुभारंभ करने जा रही है इस रेस्टोरेंट के खुल जाने के बाद दीपका वासियों को बड़े शहरों की तर्ज पर खाने-पीने एवं पार्टी करने की सुविधा मिल जाएगी। न्यू सोनू रेस्टोरेंट में 100 से भी ज्यादा लोगो के एक साथ बैठने की व्यवस्था है साथ ही एक बड़ा हाल पार्टी के लिए और एक छोटा हाल फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है जो बर्थडे, एनिवर्सरी के लिए उपयुक्त है।

रेस्टोरेंट के ही उपर फ्लोर पर होटल के सात सुसज्जित एवम लक्जरी वीआईपी रूम उपलब्ध है जो नगर का पहला ऐसा होटल होगा जहा खाने एवम रहने की एक साथ सुविधा उपलब्ध होगी। सोनू रेस्टोरेंट के संचालक ने बताया कि रेस्टोरेंट की श्रेष्ठ गुणवत्ता के लिए उत्तराखंड से शेफ बुलाया गया है एवम सभी कर्मचारी होटल एवम रेस्टोरेंट के प्रोफेशनल है ।विदित हो सोनू रेस्टोरेंट अपनी स्वाद

और क्वालिटी के साथ साथ किफायती दाम के लिए क्षेत्र में मशहूर है।

 

नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुवे भूतल पर कार एवम टू व्हीलर पार्किंग बनाया गया है।

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने