Home » ताजा खबरे » प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांधा समां।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दीपका द्वारा विगत दिनों सामुदायिक भवन नगर पालिका परिषद दीपका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दीपका क्षेत्र के 10 स्कूलों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का आयोजन सभी स्कूल के सहयोग से किया गया था जिसमे सभी स्कूल के छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत करने वाले सर्वमंगला स्कूल के छात्रों को प्रथम स्थान सेंट पीटर स्कूल के छात्रों को भी प्रथम स्थान द्वितीय स्थान रामकृष्ण मिशन स्कूल को एवम तृतीय स्थान राधेय विद्यापीठ के छात्रों ने हासिल किया।
वरिष्ट वर्ग में भी प्रथम स्थान सर्वमंगला विद्यालय झाबर द्वितीय स्थान कल्चुरी पब्लिक स्कूल एवम तृतीय स्थान ईस्ट प्वाइंट के छात्रों ने प्राप्त किया है साथ ही सेंट पीटर्स के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सभी प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।लगभग तीन घण्टे तक चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों के अलावा अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति नंद दुबे उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष संतोषी दीवान ने समस्त विद्यालय को एक-एक नग वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की जिससे सभी विद्यालयों ने खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में सर्वमंगला विद्यालय, सेंट पीटर पब्लिक स्कूल, ईस्ट प्वाइंट स्कूल दीपका, आर एन स्कूल, राधेय विद्यापीठ ,कल्चुरी स्कूल दीपका,रामकृष्ण मिशन स्कूल दीपका,ज्ञान विज्ञान स्कूल दीपका, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल झाबर एवम सिरकी के एक अन्य प्राइवेट स्कूल सम्मिलित हुआ

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने