Home » ताजा खबरे » परेड में सेंट थॉमस तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंटपीटर और सर्वमंगला स्कूल ने मारी बाजी।

परेड में सेंट थॉमस तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेंटपीटर और सर्वमंगला स्कूल ने मारी बाजी।

(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गेवरा स्टेडियम और प्रगति नगर स्थित दीपका स्टेडियम में अलग-अलग किया गया। महाप्रबंधक एसके मोहंती ने ध्वजारोहण किया वहीं दीपका स्टेडियम में दीपका क्षेत्र के महा प्रबंधक अमित सक्सेना ने ध्वजा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।

https://youtu.be/IzcVcf13tck?si=dyuzQI12H7OsLDKk

इस अवसर पर स्कूल के बच्चो ने मार्च पास्ट किया जिसमे स्थान पर सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर सर्वमंगला विद्यालय झाबर, तृतीय स्थान पर इंडस पब्लिक स्कूल नेहरूनगर बतारी एवं सांत्वना पुरस्कार छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल झाबर को दिया गया इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सेंट पीटर स्कूल के बच्चों को मिला द्वितीय स्थान पर सर्वमंगला स्कूल झाबर और सांत्वना पुरस्कार इंडस पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चो में भारी उत्साह देखने को मिला।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने