Home » ताजा खबरे » रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल दीपका में हुआ आनंद मेला का आयोजन।

रामकृष्ण मिशन पब्लिक स्कूल दीपका में हुआ आनंद मेला का आयोजन।

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका। कटघोरा विधानसभा के विधायक श्प्रेमचंद पटेल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया साथ में ज्योतिनंद दुबे प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज महतो,उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल कोषाध्यक्ष राजेश साहू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यालय में ऐसे आयोजन होने से बच्चों में स्वावलंबन की भावना जागृत होती है

रामकृष्ण के संचालक धरम तिवारी जी को इस आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के साथ संस्कार उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माहौल की बात कही पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे श्री ज्योति नंद दुबे जी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के में सर्वांगीण विकासके लिए ऐसे आयोजन पर जोर देने के बात कहा अतिथियों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा जी पालिका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव जी, भाजपा मंडल दीपका के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा जी , वरिष्ठ पार्षद अरुणेश तिवारी जी, दीपका प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज महतो जी,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक जायसवाल, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष राजेश साहू जी प्रदीप महतो जी संतोष गुप्ता जी,, महामंत्री राजु प्रजापति, महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उतरा कुंभकार महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति तिवारी जी,

पालिका के पूर्व एल्डरमैन भगवती यादव, श्रीमती चमेली शर्मा, सी पीएस के प्रिंसिपल अमित सर, राधेश्याम विद्यापीठ के संचालक मनहर सर जी ,जगन्नाथतिवारी ,महेंद्र तिवारी हनुमान सिंह कंवर ,शंकर लाल पटवा, विद्यालय के स्टाफ श्रीमती नीतू पांडे खुशबू पटवा ज्योति यादव ,मेघा तिवारी पार्वती यादव, गायत्री राठौर,, एवं विद्यालय के समस्त स्टॉप और अभिभावकगण उपस्थित रहकर के बाल मेला आनंद मेला का उत्सव को सफल बनाए।

 

Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने