(कालाहीरा न्यूज)
दीपका। डीएवी स्कूल एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट का वार्षिकोत्सव कल शाम सीनियर रिक्रिएशन क्लब गेवरा में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो से शुरुवात सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अंत तक दर्शको को बांधे रखा।प्यार हुआ इकरार हुआ,मेरा जूता है जापानी इन पुराने गीतों पर नॉन स्टॉप नृत्य कर बच्चो ने मंत्र मुग्ध कर दिया। मोबाइल आज हमारे जीवन में किस तरह दखल दे रहा है इस पर मिडिल स्तर के छात्र छात्राओं ने हैरत अंगेज डांस ड्रामा का प्रदर्शन किया। आध्यात्मिकता, कला एवम संस्कृति का संगम मंच पर देखने को मिला। जगन्नाथ मंदिर की झांकी ओडिशा, पंजाब ,महाराष्ट्रआदि प्रदेशों सहित सूफियाना एवम छत्तीसगढ़ी बिहाव का जीवंत प्रदर्शन डांस ड्रामा के माध्यम से करके डीएवी गेवरा ने महानगरीय प्रयोग किया है। आभार प्रदर्शन का अनोखा अंदाज ने सबको आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्या मंजू अग्रवाल ने विद्यालय का प्रतिवेदन पढ़ा । शत प्रतिशत अंक हासिल करने वालो और बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का मंच पर सम्मान किया गया।पहली बार मंच पर एक साथ मुख्य अतिथि गण, जेसीसी सदस्यो और प्रेस क्लब के सदस्यो पत्रकारों को मंच पर आमंत्रित कर उनके कर कमलों से सम्मान कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गेवरा जी एम एस के मोहंती श्रीमती मोहंती एवम नॉमिनी चेयरमैन जी एम माइनिंग मयंक वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसर पर भारी संख्या में पालकगण उपस्थित थे