(कालाहीरा न्यूज )
दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका कार्यालय के ठीक सामने आज सुबह-सुबह एक युवक की रक्त रंजित लाश मिली है प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।
नगर पालिका परिषद दीपिका कार्यालय के ठीक सामने आर ओ वाटर प्लांट स्थापित है इसके ठीक पीछे एक युवक की लाश रक्त रंजित अवस्था में पाई गई है देखने से पता चलता है कि युवक का उम्र लगभग 35 वर्ष का होगा मृतक के सिर पर गंभीर चोटे आई हुई है समझा जा रहा है कि ईटऔर पत्थरों से उसे बेरहमी से मारा गया है। घटना स्थल पर दीपका पुलिस पहुंच चुकी है उच्च अधिकारियों की प्रतीक्षा की जा रही है समाचार लिखे जाने तक मृतक का पहचान नही हो सका है।
खबर मिली है कि घटना स्थल के सामने तरफ स्थित सांस्कृतिक भवन में बीती रात 11.30बजे तक पार्टी चली है जिस कारण आसपास देर रात तक लोगो का आना जाना रहा है।