Home » कोरबा जिला » कुसमुंडा हत्याकांड का खुलासा :शक ने बना दिया हत्यारा ,माँ के साथ छत पर देख बेटा हुआ था आग बबूला ,मिलना-जुलना पसन्द नहीं था,अवैध संबंध का शक भी था,आरोपी गिरफ्तार

कुसमुंडा हत्याकांड का खुलासा :शक ने बना दिया हत्यारा ,माँ के साथ छत पर देख बेटा हुआ था आग बबूला ,मिलना-जुलना पसन्द नहीं था,अवैध संबंध का शक भी था,आरोपी गिरफ्तार

(कालाहीरा न्यूज )

कोरबा। घर से ड्यूटी के लिए निकले किन्तु घर लौटने से पहले आक्रोश का शिकार हुए कुसमुंडा प्रेस क्लब के पूर्व सदस्य और टाटा मोटर्स छुरी में ब्रेक डाउन मैनेजर रोजी की हत्या की सुलझी हुई गुत्थी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।

इस मामले में प्रार्थी गौरवप्रीत सिंह पिता नरेन्द्र पाल सिंह निवासी M/117-1 विकास नगर कुसमुण्डा ने 20 नवम्बर की रात्रि दर्री थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। उसे रात लगभग 10.09 बजे सुब्रा दास आंटी ने अपने मोबाईल से फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता नरेन्द्र पाल सिंह उर्फ रोजी साडा कालोनी स्थित मेरे घर लगभग 8.30 बजे रात में मिलने आये थे। दोनों आपस में छत पर बात कर रहे थे। इस दौरान सुब्रा दास का लड़का सुमीत दास उर्फ सोमू अचानक छत पर आया और दोनों को साथ खड़े होकर बात करते देखकर आक्रोशित हो गया। रोजी के सिर पर बेसबाल बैट से मारने से चोट लगा है जिसे ईलाज हेतु जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल लायें है। इस जानकारी के बाद गौरवप्रीत तुरंत अपने चाचा अजित पाल सिंह, चाची सुखजीत कौर, मां सुरेन्द्र कौर को घटना के संबंध में जानकारी देकर उनके साथ जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल के लिये निकला। रास्ते में रात करीब 10:28 बजे में फिर से सुब्रा दास ने फोन कर बताया कि रोजी की मौत हो चुकी है। जमनीपाली एनटीपीसी अस्पताल पहुचकर देखा कि नरेन्द्र पाल सिंह का शरीर बेड पर पड़ा हुआ है व नाक से खून निकला दिख रहा है, सिर पर चोट का निशान था। इस रिपोर्ट के बाद दर्री पुलिस के द्वारा घटनास्थल का छत का निरीक्षण किया गया। आरोपी सुमित दास ऊर्फ सोमू पिता स्व. तपन कुमार दास 27 वर्ष, एलआईजी 64 साडा कालोनी जमनीपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबाल बैट को जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।

Twitter
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने