दीपका।स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् गांधी 01 अक्टूबर 2023 को एक घंटा श्रमदान के लिए शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद दीपिका में जनप्रतिनिधियों, न.पा. के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा कृष्ण कुंज वार्ड क्रमांक 01 नागिन झोरकी तथा मुक्तिधाम वार्ड क्रमांक 02 ज्योति नगर में श्रमदान कर साफ सफाई किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान, सीएमओ लवकेश कुमार, सभी पार्षद एल्डरमैन नगर पालिका के सभी कर्मचारी गण के साथ वार्ड के निवासियों ने उत्साह के साथ शामिल होकर श्रमदान किया। इसके साथ ही नगर के सभी 21 वार्डों में वार्ड पार्षदों ने भी वार्डवासियों को श्रमदान के लिए आमंत्रित कर अपने अपने वार्डों में श्रमदान के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिए।
साथ ही आज 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता संदेश देते हुवे नगर को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।