Home » ताजा खबरे » प्रदेश की राजनीति में दीपका का महत्वपूर्ण स्थान,तनवीर और रजनीश को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

प्रदेश की राजनीति में दीपका का महत्वपूर्ण स्थान,तनवीर और रजनीश को मिली बड़ी जिम्मेदारी।

(कालाहीरा न्यूज)

✍🏻 मनोज महतो

दीपका। कांग्रेस ने दीपका के तीन नेताओं को प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त कर पहले ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में दीपका कों विशिष्ट स्थान प्रदान किया है।
तनवीर अहमद,रजनीश तिवारी और विकास शुक्ला जो छात्र जीवन से कांग्रेस का नेतृत्व करते आए है। संगठन ने उनकी सक्रियता और उनकी योग्यता को देखते हुवे प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान दिया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव प्रचार समिति की पहली बैठक में 90 विधानसभा और 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई है। कांग्रेस ने 11 लोकसभा क्षेत्र में 22 प्रभारियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 प्रभारी की नियुक्ति की गई है। बता दें कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चुनाव प्रचार समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे प्रभारियों की नियुक्ति की गई ,दीपका के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम प्रदेश के सचिव तनवीर अहमद को तानाखार विधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया है वहीं छात्र राजनीति से सक्रिय युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे रजनीश तिवारी कों रायगढ़ जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है,रजनीश तिवारी की कल रायगढ़ जिले में कई कार्यक्रम भी आयोजित है।
बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी सदस्य मौजूद थे। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषणा से पहले सभी विधानसभा सीटों में पार्टी नाराजगी को दूर करने में लगी है। यही कारण है कि नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

11 लोकसभा क्षेत्र में इन्हें बनाया गया प्रभारी

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में 22 प्रभारी की नियुक्ति हुई है। रायपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रतिमा चंद्राकर और दीपक दुबे, महासमुंद में दीपक मिश्रा और सकलेन कामदार, राजनांदगांव में शहीद खान और पीआर खूंटे, दुर्ग में गिरीश देवांगन और जितेंद्र साहू, कांकेर में रवि घोष और बीरेश ठाकुर, बस्तर में नीना रावतिया और यशवर्धन राव, कोरबा में प्रशांत मिश्रा और द्वितेश मिश्रा, रायगढ़ में वासुदेव यादव और चुन्नीलाल साहू, जांजगीर चांपा में सुमित्रा घृतलहरे और चंद्रशेखर शुक्ला, बिलासपुर में सीमा वर्मा और कन्हैया अग्रवाल, सरगुजा में फूलकेरिया भगत और जेपी श्रीवास्तव को प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी ने जिन्हें प्रभारी बनाया है वह सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और महासचिव पदों पर हैं।

सुझाव के बाद लिए गए फैसले

छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार समिति की बैठक के बाद कार्य समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा कि इस बैठक में कई तरह के सुझाव सामने आए हैं। जिला स्तर में भी कार्य समितियां बनाई जा रही हैं। जिसकी मॉनिटरिंग करने का काम प्रदेश की कमेटी करेगी। महंत ने कहा 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्र में यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा में सरकार के कामों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने काम के बल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं हमने प्रदेश में बेहतर काम किया है और हमें जीत का विश्वास है।
Kala Hira
Author: Kala Hira

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने