Home » कोरबा जिला » अष्टभुजी मंदिर प्रगति नगर से दान पेटी हुई चोरी, दीपका थाने में शिकायत

अष्टभुजी मंदिर प्रगति नगर से दान पेटी हुई चोरी, दीपका थाने में शिकायत

(कालाहीरा न्यूज)

दीपका थाना अंतर्गत अष्टभुजी मंदिर प्रगति नगर से दान पेटी चोरी होने का मामला सामने आया है ।बता दें कि दीपका क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। प्रगति नगर स्थित अष्टभुजी मंदिर से अज्ञात चोरों ने मां दुर्गा प्रतिमा के सामने रखे दान पेटी को पार कर दिया।

n

मंदिर के पुजारी पंडित बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात पूजा अर्चना करने के पश्चात रात 12:00 बजे मंदिर का पट बंद कर अपने आवास में सोने चले गए जब सुबह दूसरे दिन बुधवार को मंदिर वापस आए तो मंदिर के सामने से दान पेटी गायब मिली ।

n

उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अलावा दीपका पुलिस थाना में लिखित शिकायत की है। मंदिर के पुजारी ने दान पेटी में लगभग 10000 रु होने का अनुमान लगाया है।

n

n

Author:

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने