Home » कोरबा जिला » ज्योति मौर्या के बाद होमगार्ड मनीष दुबे की शादी की तस्वीरें वायरल,विवाद में हुई नेहा सिंह की एंट्री

ज्योति मौर्या के बाद होमगार्ड मनीष दुबे की शादी की तस्वीरें वायरल,विवाद में हुई नेहा सिंह की एंट्री

(कालाहीरा न्यूज)

n

शादी का फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैरिज सर्टिफिकेट के अनुसार मनीष दूबे ने लखनऊ के अलीगंज स्थित आर्य समाज के मंदिर में 5 अगस्त 2021 में अलीगंज जनपद लखनऊ की रहने वाली तनु परासर से शादी की थी.

n

एसडीएम ज्योति मौर्या की बेवफाई के चर्चे आज पूरे प्रदेश में हो रहा है . एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद अब होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की शादी का फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है . यही नहीं पहली पत्नी के होते हुए उन्होंने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या से नजदीकियां बढ़ा ली जिसके बाद न सिर्फ ज्योति मौर्या चर्चा में बनी हुई हैं बल्कि अब मनीष दूबे की भी आलोचना शुरू हो गयी है.

n

दरअसल एसडीएम ज्योति मौर्या के बाद अब होमगार्ड कमांडेंटमनीष दुबे की शादी का फोटो और सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मैरिज सर्टिफिकेट के अनुसार मनीष दुबे ने लखनऊ के अलीगंज स्थित आर्य समाज के मंदिर में 5 अगस्त 2021 में अलीगंज जनपद लखनऊ की रहने वाली तनु परासर से शादी की थी. शादी के कई फोटो वायरल हो रहे जिसमें वह तनु पराशर की मांग में सिंदूर भर रहे है. इस दौरान साथ में बैठे व उनके साथ कई लोग भी मौजूद हैं.

Author:

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने