Home » कोरबा जिला » अकलतरा में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा-मुंबई मार्ग बाधित

अकलतरा में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा-मुंबई मार्ग बाधित

(कालाहीरा न्यूज)

nn

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत अकलतरा रेलवे फाटक के पास गुरुवार दोपहर तीन बजे मिडिल लाइन में बिलासपुर से कोरबा जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे एक के बाद पटरी से उतर गए। घटना के बाद अप और डाउन लाइन बाधित हो चुका है। इसके कारण अब हावड़ा-मुबई की ट्रेनें प्रभावित होंगी। घटना के बाद आसपास हडकंप मच गया। डिरेल की खबर जैसे ही रेल अधिकारियों को मिली मौके पर पहुंचे। 11 डिब्बे पटरी के दोनों ओर गिर गए जबकि शेष डिब्बे इंजन के साथ आगे निकल गए।

n

इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे द्वारा अब इस मार्ग से आने-जाने वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और रि शेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर से कोरबा की ओर एक एमटी रैक मालगाड़ी तेजी से पटरी पर दौड़ रही थी।

https://youtube.com/shorts/BpmnmrzeNMQ?feature=share

n

nअकलतरा फाटक से लगभग 30 मीटर आगे निकलते ही मालगाड़ी के डिब्बे धड़ाधड़ गिरते चले गए। अच्छा हुआ कि इस दौरान हावड़ा-मुबई की ओर से कोई भी ट्रेन अप एवं डाउन लाइन पर नहीं था। अन्यथा बड़ी दुर्घटना होती। फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रेल अधिकारी घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचने लगे हैं।

n

nघटना की होगी जांचnnमौके पर उपस्थित रेल अधिकारियों की मानें तो घटना का वास्तविक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ट्रेन की गति और पटरी की स्थिति को लेकर परीक्षण जारी है। वर्तमान में पहला काम एमटी रैक को जल्द से जल्द पटरी से हटना है। ताकि रेल मार्ग बाधित ना हो। ट्रेनों को लेकर कुछ देर में विस्तृत जानकारी साझा किया जाएगा।

n

nnnnnnnnnnnnnnnnnnnn

n

nnnnnn

n

n

n

Author:

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने