Home » कोरबा जिला » छत्तीसगढ़ की उर्जानगरी में सीएम के सभा के बीच निकला डीएम के स्थानांतरण का आदेश ,संजीव झा भेजे गए

छत्तीसगढ़ की उर्जानगरी में सीएम के सभा के बीच निकला डीएम के स्थानांतरण का आदेश ,संजीव झा भेजे गए

    n

  • छत्तीसगढ़ की उर्जानगरी में सीएम के सभा के बीच निकला डीएम के स्थानांतरण का आदेश ,संजीव झा भेजे गए बिलासपुर ,सौरभ कुमार होंगे कोरबा के 17वें कलेक्टर, देखें 14 आईएएस का तबादला आदेश ……
  • n

(कालाहीरा न्यूज)

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर एक बार फिर 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का नवीन स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इनमें बिलासपुर एवं कोरबा जिले के कलेक्टर भी प्रभावित हैं। दोनों के जिलों में बदलाव हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा प्रवास पर 13 हजार 356 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दे रहे थे ,शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे थे उसी दौरान सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश वायरल हुआ। सीएम के कार्यक्रम के बीच से जारी स्थानांतरण आदेश को लेकर प्रशासनिक , राजनीतिक गलियारों से लेकर आमजन के बीच विभिन्न तरह के चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

n

2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार अब कोरबा जिले के 17वें कलेक्टर होंगे । वे अभी बिलासपुर कलेक्टर के पद पर उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं।कोरबा कलेक्टर संजीव झा अब बिलासपुर कलेक्टर के पद पर सेवाएं देंगे। महज एक साल में कलेक्टर के तबादला को लेकर सीएम कार्यक्रम के आमसभा स्थल में ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कलेक्टर संजीव झा अपने कार्यशैली से शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निशाने पर थे । नया टीपीनगर शिफ्टिंग मामला में तो राजस्व मंत्री ने दो टूक लहजे में एसडीएम,तहसीलदार के सामने चेतावनी दी थी कि नया टीपीनगर शिफ्ट नहीं होगा कलेक्टर यहां से शिफ्ट होंगे। प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग ओहदा रखने वाले शहर विधायक से जिस भी कलेक्टर की ठनी वो कोरबा में डेढ़ साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके। इसके अलावा विश्वस्त सूत्रों की मानें जिले के कामकाज को लेकर भी सरकार खुश नहीं थी। विभिन्न मोर्चों पर कोरबा जिला प्रशासन के कामकाज कार्यशैली की फजीहत हुई थी। लिहाजा मानसून सत्र के बाद एक बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे। जिस पर शनिवार को मुहर लग गया।हाल ही में ईडी की छापेमारी के बाद सुर्खियों में रहे निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय की इस पद से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह शासन ने 2018 बैच की आईएएस सुश्री प्रतिष्ठा ममगई को आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा के पद पर पदस्थ किया है । वे अभी निगम आयुक्त अम्बिकापुर जिला सरगुजा के पद सेवाएं दे रही हैं।

n

n

Author:

[posts_like_dislike id=post_id]

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

दीपका पुलिस ने सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी को 50हजार रकम के साथ किया गिरफ्तार।

(कालाहीरा न्यूज)   दीपका।  दीपका थाना पुलिस ने सूने घरों से सोने-चाँदी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने